केदारनाथ:पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए बन रही बाधा हटी
देहरादून । केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए जीएमवीएन के आठ भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। इन भवनों के ध्वस्त होने के बाद प्रशासनिक भवन, पुलिस भवन, कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण होगा। बदरीनाथ धाम में भी सौंदर्यकरण के काम होंगे। केदारनाथ में पुर्ननिर्माण के कार्यों और विस्तार देने को भूमि की कमी पेश आ रही थी। इसके लिए कैबिनेट ने बुधवार को केदारनाथ धाम स्थित जीएमवीएन के आठ भवनों को ध्वस्त करने की मंजूरी दी। इन भवनों के स्थान पर केदारनाथ धाम का प्रशासनिक भवन, पुलिस भवन, कंट्रोल रूम बनेंगे।ताकि केदारनाथ धाम में पूरे सिस्टम को व्यवस्थित किया जा सके। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस काम को हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में 100 करोड़ की लागत से बाढ़ नियंत्रण और सौंदर्यकरण के काम होंगे। यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। पूरे क्षेत्र का सौंदर्यकरण होगा। केंद्र सरकार पूर्व में ही 55 करोड़ रुपये इन कार्यों के लिए मंजूर कर चुकी है। इससे यात्री मार्ग तैयार होने के साथ यात्री शेड तैयार होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को बढ़ाया जा सकेगा।