KBC 9 हॉट सीट पर छाई हुई हैं रोहतक की रेखा देवी, 17 से साल से कर रही थीं कोशिश
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति का सोमवार के शो सिमिरन मोहपात्रा के साथ शुरू हुआ. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली मुक्केबाज कौन है? इस सवाल को लेकर वे उलझ गईं और उन्हें अपने पिता से मदद लेनी पड़ी. इसका जवाब था: मैरी कौम. इसके बाद उन्हें पूछा गया कि 2017 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित किस ऐतिहासिक घटना के 75 वर्ष पूरे हुए हैं? इसका जवाब उन्होंने झट से दे दिया. जवाब था: भारत छोड़ो आंदोलन. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसरो का प्रस्तावित आदित्य मिशन किस खगोलीय पिंड का अध्ययन करेगा? तो उसके जवाब में वे अटक गईं और एक लाइफलाइन होते हुए भी गलत जवाब दे गईं. उन्होंने जवाब दिया ज्यूपिटर दिया जबकि सही जवाब सूर्य था.
हरियाणा की गृहिणी पहुंची हॉट सीट परबी
फास्टेस्ट फिंगर फास्ट में रेखा देवी ने सही जवाब दिया. हरियाणा के रोहतक की गृहिणी रेखा देवी हॉट सीट पर बैठीं. रेखा सत्रह साल से इस सीट पर आने की कोशिश कर रही थीं, और हॉट सीट पर बैठते ही उनकी आंखें नम हो गईं. उनके पति फौज में थे और अब वीआरएस ले चुके हैं. उनसे पहला सवाल पूछा गया कि किस जानवर के बच्चे को बछड़ा कहा जाता है. जवाब आसान था: गाय.
दूसरा सवाल था: भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किस आकार का होता है? इसका उन्होंने जवाब दिया: आयताकार. तीसरा सवाल था. कन्यादान और सप्तपदी का संबंध किस रस्म से है? जवाब था: विवाह.
इनमें से किस खेल में अधिकतम चार खिलाड़ी खेल सकते हैं? इस सवाल के जवाब के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का सहारा लिया. जवाब था: लूडो. पांचवां सवाल था, इस गाने मे कौन अभिनेता हैं? उन्होंने एक फिल्म का गाना सुनाया गया. जीना यहां मरना यहां, गाना सुनाया गया. जवाब था: राज कपूर. वे गेम में 5,000 रु. जीत चुकी हैं, और आज भी वे गेम में नजर आएंगी.