मानसून की तैयारियों को लेकर कौशिक की बैठक
हरिद्वार, । नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर निगम अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मानसून की तैयारियों को लेकर डामकोठी में की। उन्होंने कहा कि मानसून प्रदेश में पहुंच चुका है। ऐसे में निगम अधिकारियों को अपनी सभी तैयारियों पूर्ण करते हुए शहर में सफाई व्यवस्था नालियों की सफाई आदि कार्य आदि में सक्रियता लानी चाहिए। उन्होंन कहा कि इन सभी कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम, पेयजलापूर्ति, स्वच्छता और विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए और त्वरित निदान की बात कही। बैठक में एएमएनए नूपुर वर्मा, पेयजल गंगा प्रदूषण के अधिशासी अभिंयता आर के जैन, आर ई इस के राम जी लाल, विद्युत विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद और प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था व हरिद्वार जनपद की छवि से कोई समझौता न किया जाये। आउटसोर्स एजेंसी केआरएल अगर असहयोग कर रही है तो उस पर सख्ती से जुर्माना लगाया जाये। जुर्माने की कार्रवाई 72 घंटे में की जाये। मंत्री मदन कौशिक ने एसएनए संजय कुमार की पिता की आकस्मिक मुत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।