कठुआ कांड की रिपोर्ट जितेन्द्र सिंह को मिली
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ कथित गैंगरेप व हत्या के मामले की जांच क्राइम ब्रांच के अलावा स्वतंत्र रूप से फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी की है। इस जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को सौंप दी है। जांच टीम ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश भी की है।
स्वतंत्र रूप से बनी इस जांच टीम में रिटायर्ड जज, वकील, पत्रकार और जाने-माने समाजसेवी शामिल थे। टीम ने घटना स्थल का मौके पर जाकर मुआयना किया और लोगों से बातचीत की थी। इस जांच टीम में शामिल मोनिका अरोड़ा का कहना है कि जो चीजें सामने आ रही हैं, जो कहा जा रहा है और वहां की जो वास्तविक स्थिति है, उसमें काफी अंतर है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। मोनिका अरोड़ा का कहना है कि घटना स्थल को मंदिर बताया जा रहा है जबकि वह मंदिर नहीं है। जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद पीएमओ के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए हम भी चाहते हैं कि गुनहगार जो भी हो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो लेकिन बेगुनाह को न फंसाया जाए।