बंद नहीं हुई कार्तिकेय की दुकान
भोपाल। बढ़ती तेल कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद बुलाया था। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ और हंगामे की तस्वीरें भी सामने आईं। भोपाल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता मार्केट बंद कराते दिखे। लेकिन ऐसे ही कुछ कार्यकर्ता जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की फूल की दुकान पर पहुंचे तो वहां उनकी नहीं चल पाई।
भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दुकानों और पेट्रोल पम्प तो बन्द कराने में सफल रहे लेकिन भोपाल की एक दुकान ऐसी भी रही जहां कांग्रेस की एक ना चली और दुकान बंद नहीं हुई। ये दुकान भोपाल के बिट्टन मार्केट में बनी एक छोटी सी फूलों की दुकान है। इस दुकान के साथ नाम जुड़ा है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का। मार्केट में पुलिस की मौजूदगी के कारण उन्हें यहां से जाना पड़ा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए कार्यकर्ता दुकान के सामने नारेबाजी करते रहे।