कपिल ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- स्मॉग रोकने में फेल रही सरकार
नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। बागी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में जहरीली हुई हवा के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के फैसले के बाद कपिल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अगर CM ने साल भर छुट्टियां ना कि होती तो आज बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां न करवानी पड़ती।’
इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने दिवाली पर पटाखों पर लगे बैन पर भी तंज कसा और सीधे तौर पर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा। कपिल ने ट्वीट कर कहा कि ‘गर्व से दीवाली पर पटाख़े चलाये और अगले साल फिर चलाऊंगा क्योंकि आज का #smog पटाखों के कारण नहीं बल्कि CM कुर्सी पर बैठे फुस्स पटाख़े की failure के कारण है.
गर्व से दीवाली पर पटाख़े चलाये और अगले साल फिर चलाऊंगा क्योंकि आज का #smog पटाखों के कारण नहीं बल्कि CM कुर्सी पर बैठे फुस्स पटाख़े की failure के कारण है 😉
अगर CM ने साल भर छुट्टियां ना कि होती तो आज बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां न करवानी पड़ती।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 7, 2017
दिल्ली में हवा किस कदर प्रदूषित हो चुकी है इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है एनजीटी ने इसकी तुलना आपातकाल से की है और खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह घना स्मॉग छाया रहा जिसके चलते वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सुबह के समय धुंध के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। धुंध के चलते रेल व हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है।