कंगना रनोट और ऋतिक रोशन विवाद में फराह खान बोलीं, ‘हर बार खेलती हैं ‘वुमेन कार्ड’…’
नई दिल्ली: कंगना रनोट ने जब से अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड की कड़वी सच्चाइयों, ऋतिक रोशन से अपने रिश्तों और ऐसे ही कई सवालों के जवाब दिए हैं, तभी से कंगना रनोट विवादों में घिरी हुई हैं.कंगना के सनसनीखेज इंटरव्यू के बाद आदित्य पंचोली उन्हें ‘पागल’ कह चुके हैं तो गायिका सोना महापात्रा इस सब को पब्लिसिटी ‘सर्कस’ कह चुकी हैं. करण जौहर द्वारा कंगना पर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने के आरोप के बाद अब कॉरियोग्राफर फराह खान ने अपने दोस्त ऋतिक रोशन का साइड लेते हुए कंगना का नाम लिए बिना ही इस पूरे विवाद में उनके ‘वुमेन कार्ड’ खेलने की बात कह दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार फराह खान ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती और मैं इस सब के बीच नहीं फंसना चाहती. लेकिन आप हर बार वुमेन कार्ड (महिला होने का फायदा उठाना) खेलती हैं.’
फराह खान ने अपने बयान में आगे कहा है, ‘मेरे लिए नारीवाद का मतलब समानता है. यानी एक ऐसी स्थित जब एक मर्द खुद को एक महिला की जगह और एक महिला खुद को पुरुष की जगह रख कर सोचा सके. तब जाकर एकदूसरे को सही से समझा जा सकता है. किसी को भी इस तरह के मामले से काफी समझदारी से निपटना चाहिए.’ बता दें कि इससे पहले करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ से उठे कंगना और करण के बीच के विवाद के बाद भी करण जौहर ने कंगना पर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने की बात कही थी.
बता दें कि इसी इंटरव्यू में कंगना रनोट ने आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के साथ अपने रिश्तों का भी खुलासा किया. इस पूरे मामले के बाद आदित्य पंचोली ने कंगना रनोट पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह दी है. आदित्य पंचोली ने अपने बयान में कहा, ‘वह लड़की पागल है. क्या कर सकते हैं, क्या आपने उसका इंटरव्यू देखा? इंटरव्यू देखकर आपको ऐसा नहीं लगता कि कोई पागल बात कर रहा है? कौन ऐसे बात करता है? हम इंडस्ट्री में इतने सालों से हैं किसी ने भी किसी के बारे में कभी इस तरह से बात नहीं की. मैं क्या कह सकता हूं? वो पागल लड़की है. अगर आप कीचड़ में पत्थर मारोगे तो आपके ही कपड़े गंदे होंगे.’