कंगना रनौत ने बताया किन राजनीतिक पार्टियों ने ऑफर किया टिकट
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर मोर्चा खोल रखा है। इसके साथ ही वो लगातार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने एक खुलासा कर सबको चैंका दिया।दरअसल कंगना रनौत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं। वो अक्सर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में कंगना की टीम ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं, उन्हें साफ-साफ बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के विधायक रहे हैं। मेरे घर में मेरा परिवार हमेशा से राजनीति से जुड़ा रहा है और मुझे अपनी फिल्म गैंगस्टर के बाद से लगभग हर साल ऑफर मिलते रहे हैं।’’ दूसरे ट्वीट में कंगना ने कहा, ‘‘फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे भाजपा ने टिकट ऑफर किया था। मैं अपने काम से प्यार करती हूं और कभी भी मैंने राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा। तो जो लोग मेरी पसंद के इंसान को सपोर्ट करने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें अब यह बंद करने की आवश्यकता है।’’ इससे पहले कंगना ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंगना सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं। कंगना ने इस ट्वीट के साथ लिखा, ‘‘मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच की जल्दबाजी कर रही है। संजय राउत का कहना है कि इंवेस्टिगेशन लगभग पूरी हो चुकी है। हम सभी सच्चाई जानने के अधिकारी हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करे।’’