कमलनाथ ने ली शपथ
भोपाल। जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई विपक्षी दिग्गज भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शिरकत करने पहुंचे। निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस समारोह में शिरकत की। उन्होंने यहां मौजूद तमाम कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से मुलाकात की। कई मौकों पर वो मुस्कराते भी दिखे। साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया। छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद कमलनाथ मंच पर जब पहुंचे तो उनके साथ सीएम रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। मंच पर आते ही कमलनाथ ने वहां मौजूद सभी नेताओं से मुलाकात की और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का अभिवादन भी स्वीकार किया। कमलनाथ को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।