कमलनाथ चुनाव तैयारी में जुटे
भोपाल। मध्य प्रदेश में मिशन 2018 फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां ही चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. प्रदेश में कांग्रेस के सामने बीजेपी एक बड़ी चुनौती के रूप में है, क्योंकि बीते 15 सालों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एक ओर पार्टी में गुटबाजी को खत्म कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए बूथ इकाई को मजबूत करने की तैयारी कर रही है।मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में वर्तमान में कांग्रेस 57 पर काबिज है। मिशन 2018 के लिए कांग्रेस ने उच्च स्तर से लेकर मतदान केंद्र तक की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने माइक्रो मैनेजमेंट के आधार पर बूथ इकाई को मजबूत करने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस माइक्रो मैनेजमेंट के अंतर्गत एमपी के 65150 बूथों पर अपनी एक स्पेशल टीम उतारेगी. इस टीम में हर बूथ पर 10 युवकों की एक टीम काम करेगी।