कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त, आचार्य देवव्रत को भेजा गया गुजरात
नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को सोमवार को हिमाचल प्रदेश का जबकि आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मिश्रा और देवव्रत जिस दिन से कार्यभार संभालेंगे, उसी दिन से दोनों का कार्यकाल शुरू होगा।मिश्र ने 2017 में 75 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 78 वर्षीय मिश्र उस वक्त सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री थे। मिश्र ने 2019 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। देवव्रत (60) को 2015 में हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। अब वह गुजरात के राज्यपाल ओ. पी. कोहली की जगह लेंगे। कोहली सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।