RS चुनावः केजरीवाल के उम्मीदवारों के खिलाफ कपिल ने कलावती को उतारा
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने भले ही राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों का एलान कर दिया हो, लेकिन इस पर अभी भी घमासान जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल के उम्मीदवारों संजय सिंह, नारायण दास और सुशील गुप्ता के जवाब में दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने संतोष कोली की मां कलावती को उम्मीदवार बनाया है।
कलावती दिल्ली के सीमापुरी की झुग्गियों में रहती हैं। कलावती की बेटी संतोष कोली की ने अरविंद केजरीवाल के आंदोलन में काफी मदद की थी।
वहीं, आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने AAP के सभी विधायकों से की नामांकन में मदद करने की अपील की है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के नामांकन के लिए 7 विधायकों की ज़रूरत होती है।
इससे पहले दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने राज्यसभा टिकट पर घमासान के बीच बृहस्पतिवार को राजघाट पर मौन धारण कर प्रदर्शन किया।
उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट भी किया- ‘मैं बापू से पूछूंगा कि क्या दिल्ली को एक भ्रष्ट व्यक्ति के हाथों बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने अधिकारियों के लिए उपराज्यपाल से लड़ाई करता है वह अरबपतियों से डील करता है।’