ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है।सिंधिया ने ईमेल के जरिए भेजे पत्र में लिखा है कि वे राज्य के किसानों की एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं। उन्होंने लिखा है कि हमारे प्रदेश में इस बार चने और सरसों की बंपर पैदावार हुई है। इन दोनों फसलों की सरकारी खरीद की सीमा अभी क़रीब 15 एवं 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर क्रमश: है। मेरा आपको सुझाव है कि यह प्रयास हो कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रदेश के किसानों की चने और सरसों की फसल की सरकार द्वारा खरीद सीमा 20 क्विंटल तक वृद्धि की जाए तो संकट से जूझ रहे किसान को बहुत सहयोग और सहायता मिल जाएगी। मुझे आशा है मध्यप्रदेश के अन्नदाता के हित में शीघ्र ही आपका विभाग इस विषय में सकारात्मक एवं सशक्त कदम उठाएगा।मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार सुबह गरज चमक के साथ बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव मे गहाई का कार्य कर रहे किसान वीरेंद्र की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी तरह ग्राम छिरहाई में गाज गिरने से किसान शिवभान सिंह की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *