वित्तीय वर्ष 20-21 में ऊंची वृद्धि दर्ज करने की ओर अग्रसर जंपनेटवर्क लिमिटेड
देहरादून, । बीएसई तथा एनएसई में सूचीबद्ध जंप नेटवर्क लिमिटेड (JUMPNET) एक टेक्नोलॉजी कम्पनी है। यह कम्पनी खासतौर पर समाज केऐतिहासिक रूप से सुविधाहीन लोगों को अल्ट्रा लो बैंडविड्थ पर नेक्स्ट जेनरेशन डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है। कम्पनी का मिशन ‘अगले बिलियन’ (ऐसे वंचित लोगों)यूजर्स को इस डिजिटल खाई को पार करने में मदद करना है।
यानी वे इन लोगों की मदद करके इनके लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा को सहज उपलब्ध बनानाचाहते हैं। इस एकीकृत इकोसिस्टम ‘जम्पनेट’ की फिजिकल और डिजिटल नेटवर्क सेवाएं, उक्त लोगों को उस ऑडिएंस तक पहुंचने का रास्ता देती हैं, जिस तक अधिकांशअन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं पहुंचा पाते। विभिन्न लोकेशन पर स्थित अपने कार्यालयों, बी2बी और बी2सी व्यबसाय तथा मज़बूत और अनुभवी टीम के साथ, जम्पनेटका विज़न केवल भारत भर में 100 बिलियन डॉलर्स से अधिक अवसरों से जुड़ने का है।भारत में 1.2 बिलियन मोबाइल यूजर्स हैं जिनमें से 50 प्रतिशत उपभोक्ता ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। 2023 तक इंटरनेट यूजर्स के 40 प्रतिशत तक बढ़ जाने की सम्भवनाहै और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी दुगुनी होने की संभावना है। साथ ही प्रति यूजर मासिक मोबाइल डाटा उपभोग के भी बढ़कर 152 प्रतिशतवार्षिक हो जाने की संभावना है। यह आंकड़ा यूएस और चीन की दर के दुगुने से भी अधिक होगा। जंप नेटवर्क की ताकत ऐसे क्षेत्रों में अवसरों का उपयोग करने की है जहांअन्य कम्पनियां डिजिटल सर्विस और कंटेंट सम्बन्धी सेवाएं मुहैया नहीं करवा रही हैं।
कम्पनी द्वारा की जाने वाली विभिन्न पेशकश में शामिल हैं:
जंप: जंप नेटवर्क लिमिटेड का पहला डायरेक्ट-टू- कंज्यूमर ब्रांड- जंप विभिन्न प्रकार की डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करवाता है, जिसमे हाई डेफिनेशन वीडियो औरऑडियो स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, अनलिमिटेड ऑडियो कॉलिंग, अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग, आदि शामिल हैं, जिनके अनलिमिटेड फायदेहैं। जंप की डिवाइस, ऑपरेटिंग सिस्टम और नेटवर्क इग्नोस्टिक (एक टेलीकम्युनिकेशन्स और टेक्नोलॉजी कंसल्टेंसी) इसे एक ऐसा दुर्लभ प्लेटफॉर्म बनाते हैं जो किआमजन के लिए डिजिटल कंटेंट को लोकतांत्रिक बनाने पर फोकस किये हुए है। जंपटॉक, व्यवसायों के लिए एक वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) सेवा और एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान है जो यूजर्स को विश्व में कहीं भी हाई क्वालिटी(उच्च गुणवत्ता) वाली ऑडियो और वीडियो कॉल करने में सक्षम बनाता है। जंप टॉक की ताकत उसकी उस तकनीक से जुड़ी है जो कॉलर्स को किसी भी डिवाइस पर कॉलकरने की स्वतंत्रता देती है। चाहे यह डिवाइस कोई स्मार्टफोन हो, फीचर फोन ही या लैंडलाइन ही क्यों न हो। बेहद किफायती दामों में यूजर एक सिंपल एप्लिकेशन काउपयोग करके अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। हर्षवर्धन सबाले, मैनेजिंग डायरेक्टर, जंप नेटवर्क लिमिटेड ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा-‘जम्पनेट में हम हमेशा यह विश्वास रखते हैं कि हमारेशेयरधारक हमारे लिए अनमोल हैं। जैसे जैसे हम आगे बढ़ते हैं, वृद्धि करते हैं, हम चाहते हैं कि हमने जो आर्थिक विकास अपने यूजर्स के साथ मिलकर बनाई है, उसेनिरन्तर उनके साथ बांटें भी। और यही वजह है जिसने हमें एक डिविडेंड पॉलिसी को अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिसके अंतर्गत हमने टैक्स के पश्चात के अपने नेटप्रॉफिट (सकल लाभ) का मिनिमम 10 प्रतिशत अपने शेयरधारकों के साथ बांटने के लिए सुरक्षित रखा है। हमें आशा है कि हम अपने शेयरधारकों के लिए निरन्तर औरअधिक आर्थिक लाभ पाते रहेंगे।’ उल्लेखनीय है कि मार्केट सर्कल्स के अनुसार जंप नेटवर्क्स लिमिटेड अपनी अनलिमिटेड वृद्धि संभावनाओं के कारण एक शानदार खरीद विकल्प है।