मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जोश हेजलवुड भारत दौरे से बाहर
ढाका: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान पसलियों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए. मैच के तीसरे दिन खिंचाव के कारण हेजलवुड बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. तीसरे दिन के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के दौरान हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आया. हेजलवुड काफी तकलीफ में दिख रहे थे जिसके बाद एश्टन एगर ने ओवर पूरा किया.
भारत के साथ 17 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
हेजलवुड के तेज गेंदबाजी साझेदार पैट कमिंस ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, उसे (हेजलवुड) बदल पाना काफी मुश्किल होगा. कमिंस ने कहा, वह पिछले 30 टेस्ट में से एक को छोड़कर सभी में खेला है. उसने कहा कि घर में बैठकर मैच देखना काफी मुश्किल होगा. पिछले तीन या चार साल से उसने ऐसा नहीं किया है. वह टीम का अहम सदस्य है. ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. एकदिवसीय सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरी भी होगी.