उत्तराखण्ड में झमाझम बारिश, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी
.देहरादून,। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं लोग जरूरी कार्यों के लिए ही घरों से निकल रहे हैं। वहीं सीमान्त जनपद पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के उच्च हिमालायी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हुई।मसूरी में भी मौसम ने अचानक करवट ली। प्रदेश की राजधानी दून सहित मसूरी में हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। सरोवर नगरी नैनीताल में भी बारिश हुई। सुबह से हुई बारिश के चलते जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पडा। टिहरी, चंबा, रानीचौरी सड़क पर पाला गिरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश होती रही। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बरसात काफी किफायती मानी जा रही है। बारिश की वजह से खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के बाद सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था।