जद(यू) नीतीश को ही बनाएगा चेहरा

पटना। बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में जद(यू) मोदी की जगह नीतीश को ही चेहरा बनाएगा। जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पार्टी ने साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। वहीं, भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि चुनाव का चेहरा तो पीएम मोदी ही होंगे।शीट शेयरिंग और चुनावी चेहरे को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। जदयू के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं और उनके नाम और चेहरे पर ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नही हैं। उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे कोई मतलब नही हैं? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विकास की गति को आगे बढ़ाया है। वहीं, सीटों के बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संगठन के लोग तय करेंगे कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राजद ने इस पर तंज कसा है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अब कोई चेहरा नहीं है बिहार में। इस बार तो अब उन्हें बिहार की जनता नहीं पूछेगी। अगर एनडीए उन्हें चेहरा बनाएगी तो इसका खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *