जयराम करेंगे सिंथेटिक ड्रग्स का सफाया

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंथेटिक ड्रग प्रदेश के लिये खतरनाक है। रिज पर श्री ठाकुर ने यह बातें मादक पदार्थ निषेध दिवस पर कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर जागरूकता रैली को रवाना किया। मालरोड पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर एलईडी स्क्रीन का शुभारंभ किया इसमे कई तरह की जानकारी जिसमे आपराधिक मामले और विभिन्नसरकारी कार्यक्रम देख सकेंगे। प्रदेश में बीते लंबे अरसे से सिंथेटिक ड्रग का कारोबार बढ़ रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिंथेटिक ड्रग के बढ़ते प्रचलन को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंथेटिक ड्रग के कारोबार में शामिल लोगों को पकड़कर युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जाये। पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है उसे और सख्ती से लागू करने की जरूरत है। इस दलदल में गिरने से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *