निधास ट्रॉफी: जयदेव उनादकट पर भारतीय तेज गेंदबाजी की बड़ी जिम्मेदारी, क्या भरोसे पर खरे उतरेंगे!
मुंबई: श्रीलंका में मंगलवार से होने वाली निधास टी20 ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज में जयदेव उनादकट पर भारतीय तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्व करने की अहम जिम्मेदारी होगी. प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाजों को रेस्ट दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव अपने ऊपर आई इस जिम्मेदारी से भलीभांति अवगत हैं. वे इस मौके पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले वर्ल्डकप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं. वैसे, यह देखना दिलचस्प होगा कि भुवी और बुमराह की गैरमौजूदगी में जयदेव चयनकर्ताओं द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरे उतर पाएंगे. आईपीएल 11 के लिए राजस्थान रायल्स की टीम ने जयदेव उनादकट को साढ़े 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले उनादकट इसे मौके की तरह देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के साथ दो सीरीज में खेलने के बाद मुझे लगता है मेरे लिए यह (त्रिकोणीय सीरीज) काफी अच्छा मौका है. मैं टीम में अपनी जगह बना रहा हूं और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रणनीति को मैदान में उतारने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. जब मैंने वापसी की थी उस समय इसकी काफी जरूरत थी.’ उनादकट ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चार विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीका में उन्हें दो मैचों में मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए. टी20 करियर में उन्होंने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं. श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश की है.