जनता कर्फ्यू की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी, जरूरी सेवाएं रहेंगी खुली: मुख्यमंत्री
देहरादून । राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान राज्य के बाहर और भीतर परिवहन निगम और प्राइवेट सेवाएं नहीं चलेंगी। अलबत्ता, जरूरी सेवाएं सुचारू रहेंगी। रविवार दोपहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के आला-अफसरों के साथ आपात बैठक की। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस देश में जिस भयावह गति से बढ़ रहा है, उसे देख सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी व स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा आदि मौजूद रहे। इस दौरान अंतर्राज्जीय और राज्य के भीतर परिवहन और जीएमओ, टीजीएमओ समेत अन्य प्राइवेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्जीय सीमाएं सील रहेंगी। इन चेक पोस्टों पर पुलिस की 24 घंटें निगरानी रहेगी। किसी भी वाहन को चेकपोस्टों से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सरकार ने स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से जिलाधिकारियों को धारा 144 लागू करने के लिए अधिकृत कर दिया है। पूरे राज्य में 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू रहेगा। सीएम त्रिवेंद्र ने राज्यवासियों से इसका पालन करने की अपील की है।