जयराम ने खोला नौकरियों का पिटारा
शिमला। विधानसभा चुनाव के समय किये गये वादे के अनुसार हिमाचल सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोला है। सरकार ने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में 2600 से अधिक पद भरने को मंजूरी दी है। शिक्षकों के रिक्त पदों का हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। इसके बाद सरकार शिक्षकों के पद भरने के लिए लगातार काम कर रही है।
जयराम ठाकुर के मंत्रिमंडल ने महिला एवं बाल कल्याण निदेशालय में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 54 पद भरने की मंजूरी प्रदान की है। राष्ट्रीय बाल गृह योजना के तहत राज्य
बाल कल्याण परिषद द्वारा जिलों में संचालित बाल गृहों में तीन बाल गृह कार्यकर्ताओं व बाल गृह सहायकों के 15 पद भरने, उद्योग विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 10 पदों के सृजन तथा इन्हें भरने, प्रदेश कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डर के 84 पद और तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में श्रेणी-3 व श्रेणी-4 के 10 पद भरने की मंजूरी
प्रदान की गई। सीधी भर्ती के माध्यम से नगर परिषदों के लिए कार्यकारी अधिकारियों के 10 पद तथा नगर पंचायतों के लिए सात पद भरने का निर्णय भी लिया गया है।