केंद्र से 708 करोड़ रुपये लाए जयराम
शिमला। हिमाचल को केंद्र सरकार ने दो और सौगातें दी हैं। 4751 करोड़ के जल संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत 708 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इसकी फंडिंग एशियन विकास बैंक (एडीबी) करेगा। इसे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलां के विभाग ने स्वीकृति दी। इसके साथ ही बागवानी के तहत समेकित मशरूम विकास के लिए 423 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति मिल गई है। इन दोनों मामलों की पैरवी कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान अब तक केंद्र ने हिमाचल के लिए 1131 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की आय को जल संरक्षण की पहल के माध्यम से दोगुना करने के लिए राज्य सरकार ने 4751.24 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रथम चरण 708.87 करोड़ रुपये का होगा। इस परियोजना के अंतर्गत चौकडेमों, कुओं व कूहलों के निर्माण के अलावा अन्य जल संरक्षण के ढांचे तैयार किए जाएंगे। 423 करोड़ रुपये की समेकित मशरूम विकास योजना प्रदेश की बागवानी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जयराम ठाकुर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में मशरूम की खेती का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में मशरूम की खेती को बढ़ावा मिलेगा।