जयपुर: सहायक कर्मचारियों ने मांगी भीख
जयपुर। कोरोना काल के बीच राजस्थान प्रयोगशाला सहायकों ने बुधवार को सवाई मान सिंह अस्पताल के सामने कटोरा लेकर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर था। गौरतलब है कि 2018 में प्रयोगशाला सहायक भर्ती 1534 पदों पर चिकित्सा विभाग में निकली थी।जिसके डॉक्यूमेंट सत्यापन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी प्रोविजनल सूची नहीं निकाली गई है। भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयोगशाला सहायकों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक पप्पू सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक की भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने के कारण हम सभी भीख मांगकर सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग करते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार प्रयोगशाला सहायकों की 2018 की भर्ती पूरी नहीं कर रही है, जिसके चलते कोरोना महामारी के दौरान सहायक कर्मचारी अल्पवेतन पर काम कर रहे हैं। जिसमें उनके घर का खर्च भी चलना मुश्किल हो जाता है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सहायकों ने कई बार सरकार से भर्ती पूरी करने की मांग की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। न ही उनकी मांगों पर कोई विचार किया गया. इसीलिए आज प्रयोगशाला सहायक भीख मांगकर सरकार से भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग करती है.