जयपुर: कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं तो हवाई यात्रा नहीं
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रोज नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जयपुर के डीएम ने हवाई सफ़र को संक्रमण से बचाने के लिए विमानन कंपनियों के साथ बैठक की है। जिसमें साफ़ कर दिया है कि जिन यात्रियों के पास RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें विमान में ऑन-बोर्ड न कराया जाए। आपको बता दें कि, जयपुर के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर यात्री विमानन कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि कैसे हवाई सफ़र को कोरोना से मुक्त बनाया जाए। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना टेस्ट रिपोर्ट के पाए जाने पर यात्रियों को 15 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। साथ ही आपदा एक्ट में एक्शन भी लिया जाएगा। जयपुर कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विमानन कंपनियों को अपने यात्रियों को इस बारे में पूर्व सूचित करना होगा कि कोई भी यात्री बिना RT-PCR नेगेटिव की रिपोर्ट के बिना विमान में प्रवेश न करे। इसके बाद भी कोई यात्री निगेटिव रिपोर्ट के बगैर विमान में चढ़ता है तो जयपुर एयरपोर्ट पर उसका सैम्पल लेकर नियमानुसार यात्री को 15 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने आगे कहा कि, यह नियम सभी उम्र के यात्रियों, चार्टर्ड फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए लागू होगा। साथ ही सभी विमान कम्पनियां 1 अप्रैल के बाद यात्रा करने वाले अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करें। इसके अलावा यह भी बताएं कि आने वाले समय में यह भी संभावना है कि जिस यात्री ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी होंगी उसे यात्रा के पहले कोरोना टेस्ट से छूट मिल जाए।