ITC ने 9 महीने में सिगरेट बेच कर कमाए 8200 करोड़ से ज्यादा
नई दिल्ली। भले देश की सरकार धूम्रपान न करने के विज्ञापन पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती रहे। पर फिर भी देश में सिगरेट पीने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बात की पुष्टि इस बात से ही हो जाती है कि सिगरेट बनाने वाली कंपनियों का मुनाफा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। देश की एक बड़ी सिगरेट निर्माता कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के शुरुआती 10 महीनों में 8287.97 करोड रुपए की सिगरेट बेची है जोकि पिछले साल की तुलना में 2.2 फीसदी अधिक है।
सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी ने वित्त वर्ष 2015-16 के शुरुआती 9 महीनों में 8106.31 करोड़ रुपए की सिगरेट की बिक्री की थी। जोकि वित्त वित्त वर्ष 2016-17 के शुरुआती 9 महीनों में 8287.97 करोड रुपए हो गई है।
आपको बताते चले कि आईटीसी का वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान तीसरी तिमाही में कुल मुनाफा बढकर 5.7 हो गया है। वहीं इस अवधि में आईटीसी का कुल मुनाफा बढकर 2646.73 करोड़ रुपए हो गया है। आईटीसी विल्स और गोल्डफ्लैक समेत कई अन्य नामों से बाजार में सिगरेट की बिक्री करता है।
Read more-बजट 2017: 8 क्षेत्रों में विशेष ध्यान देगा वित्त मंत्री अरुण जेटली का बजट
Source: hindi.oneindia.com