देश में ईमानदार सरकार चलाना संभव : मोदी

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि देश में ईमानदारी की नयी रीति स्थापित हो रही है और भाजपा ने दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना संभव है। मोदी ने उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप सभी के सहयोग से भाजपा, राजग ने यह दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नई रीति स्थापित हो रही है। अगर अब कोई धनवान बैंकों का पैसा वापस नहीं करता है तो वह चैन की नींद नहीं सो पायेगा। अब अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा और अब अगर वह भागकर विदेश गया है तो उसको या तो वापस आना पड़ेगा या फिर नामदारों के मिशेल मामा की तरह उसको उठा कर लाया जायेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार है जिसने बैंकों का करोड़ों अरबों (रुपये) हड़प कर जाने वालों को सजा दी है, उनकी संपत्ति जब्त कर ली है… ईमानदार करदाताओं को सम्मान दिया है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘पहले की सरकार अपने करीबियों को, अपने अरबपति दोस्तों को बैंकों पर दबाव डालकर फोन बैंकिग की पंरपरा से कर्ज दिलवाती थी, हम मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी गरीब से गरीब को अपने आदिवासी भाईयों बहनों को बिना गारंटी आज हम कर्ज दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *