क्या बिहार में जल्द गिरने वाली है नीतीश सरकार?

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्य में बड़ा खेल होने का दावा किया है। जीतन राम मांझी ने सियासी अटकलों को विराम देते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उनका कहना है कि वे एनडीए छोड़कर नहीं जा रहे हैं और सरकार में रहकर गरीबों-दलितों के मुद्दों को उठाते रहेंगे। इसके बावजूद आरजेडी को बिहार में खेल होने की उम्मीद है।आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि जल्द ही बिहार में खेल होगा और सरकार गिर जाएगी। पार्टी के इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि राजनीति में खेल कब, किसके साथ हो जाए कोई नहीं जानता।

बिहार में जल्द होगा खेल
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि जल्द बिहार में खेल होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री  को बीजेपी के निलंबित एमएलसी टुन्नाजी पांडेय द्वारा लगाए गए आरोपों का पब्लिक डोमेन में आकर जवाब देने को कहा है।

आरजेडी पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आरजेडी के बयान पर वे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। हालांकि इतना जरूर है कि ये राजनीति है। यहां कब किसके साथ खेल हो जाए, कहा नहीं जा सकता।

आरजेडी के दावे पर कांग्रेस आई साथ
आरजेडी के दावे पर कांग्रेस ने सहमति जताई है। पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ का कहना है कि एनडीए में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। यह देखना होगा कि नीतीश कबतक बीजेपी के साथ बने रहते हैं। पार्टी के नेता से लेकर अध्यक्ष तक उनपर हमला बोल रहे हैं। इससे ज्यादा सहज तो वे महागठबंधन में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *