#IPLAuction2017: नीलामी में ना बिकने पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, दिया भावुक संदेश
नई दिल्ली। इस बार के आईपीएल नीलामी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे इरफान पठान को किसी ने नहीं खरीदा। 50 लाख की बेस प्राइज वाले इरफान में किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे लेकर मीडिया में काफी बातें हो रही हैं।
ना बिकने पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, दिया भावुक संदेश
लेकिन इस अहम मुद्दे पर अब इरफान पठान ने चुप्पी तोड़ी है, इरफान ने भावुक होकर ट्विटर पर लिखा है कि 2010 में मेरी पीठ में 5 फ्रैक्चर हुए। फिजियो ने मुझे कहा कि मैं शायद दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मुझे अपने सपने को छोड़ देना चाहिए
#IPLAuction2017: नहीं बिके ईशांत-इरफान, ट्विटर पर मिली लूडो खेलने की सलाह
मैंने तब उनसे कहा था कि मैं कोई भी दर्द झेल सकता हूं, लेकिन अपने देश के लिए यह शानदार खेल छोड़ने का दर्द सहन नहीं कर सकता। मैंने कड़ी मेहनत की और इंडियन टीम में वापसी की।
अब मेरे पास बाधा है, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा क्योंकि आपलोगों की दुआएं मेरे साथ हमेशा रहेंगी,मुझे अपने फैन्स से यही शेयर करना था जो मुझे अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं।
Source: hindi.oneindia.com