#IPLAuction2017: ईशांत पर गौतम का गंभीर तंज- 4 ओवरों के लिए 2 करोड़ नहीं मिलते
बेंगलुरू। आईपीएल 10 की नीलामी में भारत के स्टार प्लेयर ईशांत शर्मा को किसी ने कहीं खरीदा, 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले ईशांत में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद लोगों की काफी हैरतअंगेज प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
ईशांत पर गौतम का गंभीर तंज
लेकिन सबसे चौंकाने वाला रियेक्शन दिया है कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने, उन्होंने ईशांत के ना बिकने का जिम्मेदार बॉलर की बेस प्राइज को ठहराया। एक टीवी चैनल से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि ईशांत शर्मा का बेस प्राइस बहुत ही ज्यादा था, वो सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे सकता है इसलिए स्टोक्स को लोगों ने चुना और ईशांत को नहीं।
बैटिंग और फील्डिंग दोनों में कच्चे ईशांत
मालूम हो कि ईशांत बॉलर भले ही अच्छे हैं लेकिन वो बैटिंग और फील्डिंग दोनों में कच्चे हैं। आक्रामक नेचर वाले ईशांत ने 74 टेस्ट और 80 वनडे मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 215 और 115 विकेट लिए हैं।
#IPLAuction2017: नहीं बिके ईशांत-इरफान, ट्विटर पर मिली लूडो खेलने की सलाह
Source: hindi.oneindia.com