अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सीएम तीरथ सिंह रावत ने योगाभ्यास कर कहीं ये बातें
देहरादून । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला में सोमवार को योगाभ्यास कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखंड की विश्व में अलग पहचान है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल का परिणाम था। योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान है। योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा।उन्होंने कहा कि योग साधना से व्यक्ति न केवल मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि कई बीमारियां भी उससे दूर रहती हैं। मुख्यमंत्री तीरथ ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की एक पहचान है। पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत की गई। आज पूरे विश्व में योग को लेकर जागरूकता बढी है। कोविड के दौरान भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इम्यूनिटी बढ़ाने पर बल दिया। योगाभ्यास से हम इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं।