हर साल पांच लाख परिवारों का बीमा
शिमला। हिमाचल में पांच लाख चयनित परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया जाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस संबंध में मंजूरी प्रदान कर दी है। अभी ऐसे परिवारों को निशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए 175 अस्पतालों का पंजीकरण किया गया है। प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है। किसान समुदाय को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना व मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस जीर्णोद्धार योजना के कार्यान्वयन को स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत तीन या इससे अधिक किसानों के समूह को 85 फीसद का अनुदान तथा जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए खेतों में सौर फेंसिंग लगाने के लिए 80 फीसद उपदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत किसानों को पॉलीहाउसों की क्षतिग्रस्त पॉलीशीटों को बदलने के लिए 50 फीसद के अनुदान के स्थान पर 70 फीसद अनुदान दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पत्रकार कल्याण योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त पत्रकारों व सेवानिवृत्त पत्रकारों को आपात चिकित्सा के मामलों में वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की गई।