सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सम्भावित दुर्घटना स्थलों का किया गया निरीक्षण’
रक्षित कार्की।
अल्मोड़ा। सुश्री पी० रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा से चलाये जा रहे २९वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पीडब्लूडी के साथ समन्वय स्थापित करसड़कों पर बने पैराफिटों, अवरोधकों एवं मार्ग की और झुके हुए पेडों की लौपिंग करने, सम्भावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश पर श्री पी०सी० पंत व श्री मनोज सागा जे०ई० पी०डब्लू०डी० के साथ जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़कों का निरीक्षण किया तथा ऐसे पेड़ जो तेज ह
वा चलने पर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं और यातायात बाधित कर सकते हैं उन्हें चयनित कर उनकी लौपिंग कराई गयी। इस
के अतिरिक्त अल्मोड़ा घाट मार्ग पर काली धार नामक स्थान के पास विगत दिनों कई बार दुर्घटना होने एवं सड़क सुरक्षा समति द्वारा ध्याड़ी दन्या के पास ’ब्लैक स्पॉट’ चयनित किया गया था उक्त दोनों स्थानों पर सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु एस०एस०पी० अल्मोड़ा द्वारा अधिशासी अभियन्ता रा०मा० खण्ड लोनिवि रानीखेत को क्रेस बैरियर लगाने हेतु अनुरोध किया गया था, जिस पर श्री बी०आर० टम्टा अधिशासी अभियन्ता रा०मा० खण्ड लोनिवि रानीखेत द्वारा अवगत कराया कि कालीधार के पास ०३ स्थानों पर, ध्याड़ी दन्या के ०८ स्थान पर क्रेस बैरियर लगाये गये जिनका आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा/यातायात उ०नि० व थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारे रखे भवन सामग्री व अवैध रूप से रखे सामान को हटवाया गया।