अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंन्टरों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें: पुलिस उपमहानिरीक्षक
गोष्ठी में मुख्य रूप से उपनिदेशक तकनीकी श्री एस०के०राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून, नैनीताल एवं उधमसिंहनगर एवं उत्तराखण्ड राज्य के सभी फायर स्टेशनों के अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून। हाॅस्पिटलों में बढती अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस, मुख्तार मोहसिन द्वारा राज्य भर के अग्निशमन अधिकारियों की आॅनलाईन गोष्ठी ली गई। पूर्व में हाॅस्पिटलों में हुई अग्नि दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने के बाद सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले अस्पतालों नर्सिंग होम एंव कोविड केयर सेन्टरों का निरीक्षण करने हेतु निर्देषित किया गया। चिकित्सालयों में क्या अग्नि सुरक्षा उपाय अपनाये जाने चाहिए, इस सम्बन्ध में भी मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देषों के अनुपालन पर जोर दिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन द्वारा निर्देेषित किया गया कि हाॅस्पिटल भवन अन्यन्त संवेदनशील भवनों की श्रेणी में आते हैं, उनमें पर्याप्त क्षमता एवं संख्या में निकास मार्ग होने आवश्यक है। इसके साथ ही भवनों मंे पर्याप्त अग्नि सुरक्षा व्यवस्था होना भी आवश्यक है। फायर सर्विस हाॅस्पिटलों के साथ मिलकर निर्धारित समय में माॅल ड्रिल करवायें एवं प्रत्येक माह कोविड केयर सेंन्टरों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें। यदि किसी हाॅस्पिटल में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है तो उस पर फायर सर्विस एक्ट २०१६ के निहित प्राविधानों के तहत कार्यवाही करें। गोष्ठी में उपनिदेशक तकनीकी श्री एस०के०राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून, नैनीताल एवं उधमसिंहनगर एवं उत्तराखण्ड राज्य के सभी फायर स्टेशनों के अधिकारी मौजूद रहे।