#IndvAus: 22 साल की उम्र में मुझसे मांगी गई 35 की परिपक्वता: कोहली
पुणे। टीम इंडिया गुरूवार को विराट कोहली की अगुवाई में कंगारू टीम से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें काफी अच्छे फार्म में हैं इसलिए मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज
मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने टीम, टीम की रणनीति और खुद की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की। विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।
हर एक मैच चुनौतीपूर्ण, हर सीरीज चुनौतियों से भरी
पहले हमनें इंग्लैंड को हराया और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ बढ़िया क्रिकेट खेली इसलिए भारतीय टीम पूरे उल्लास और जोश से भरी हुई है। कोहली ने कहा फिलहाल हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है, हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि हमें अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन करना है।
हम सिर्फ अच्छा खेलना चाहते हैं
हम सिर्फ अच्छा खेलना चाहते हैं, वैसे कंगारू टीम की ताकत और कमजोरी का हमें पता है और हमने अपनी योजना बना ली है। हर एक मैच चुनौतीपूर्ण है, हर सीरीज चुनौतियों से भरी है। सभी दूसरी टीमें मजबूत हैं।
कप्तानी की सफलता टीम के परफॉर्मेंस से तय होती है
अपनी कप्तानी के बारे में कोहली ने कहा कि मैं कभी भी किसी भी मैच के बाद अपने आप के बारे में नहीं सोचता हूं, मेरी प्राथमिकता और कोशिश यही रहती है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और टीम भी बेहतर क्रिकेट खेले। मैं कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, यदि टीम जीतती है तो कप्तानी अच्छी मानी जाती है, हारती है तो कप्तानी बुरी हो जाती है, कप्तानी की सफलता टीम के परफॉर्मेंस से तय होती है, इसलिए सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि कप्तानी टीम पर निर्भर करती है।
’22 साल की उम्र में मांगी गई 35 की मेच्यॉरिटी’
उन्होने ये भी कहा कि अब मैं परिपक्व हो गया हूं खिलाडी के तौर पर, लोग चाहते थे कि मैं 35 साल तरह पेश आऊं जबकि मेरी उम्र केवल 22 थी, अब मैं अधिक गंभीर हूं, इसे तो आप लोग भी महसूस करते होंंगे।
Source: hindi.oneindia.com