नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
हल्द्वानी : पूर्व वित्त मंत्री व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हद्देश्य ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि प्रदेश का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से विफल हो चुका है। विकास कार्य तो दूर की बात शिक्षको का तीन माह का वेतन भी सरकार दे पाने में नाकाम साबित हुई है, जबकि वेतन मद सरकार का वचनबद्ध व्यय है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर बेहद हल्का बयान दे रहे हैं कि खुदकुशी करने वाले किसान सुसाइड नोट नहीँ लिख रहे। ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान पीड़ित किसान परिवार का मजाक उड़ाने जैसा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार प्रबंधन को लेकर अब तक अस्थिर है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि ये सरकार बाकी का पूरा कार्यकाल ऐसे ही अनिश्चितता में ही काटने वाली है।