देश का मुद्रा भंडार बढ़कर 414.78 अरब डॉलर
नई दिल्ली: विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी लगातार चौथे सप्ताह जारी रही तथा 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह बढ़कर 414.784 अरब डालर की नयी उंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा.
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मुद्रा भंडार 95.91 करोड़ डालर बढ़ा. इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डालर बढ़कर 413.825 अरब डालर हो गया था.
विदेशी मुद्रा भंडार आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डालर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 93.46 करोड़ डालर बढ़कर 390.768 अरब डालर रहीं। वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.421 अरब डालर पर अपरिवर्तित रहा.