देश के पहले पेट्रोल BS6 कम्प्लायन्ट लाईट कमर्शियल व्हीकल मारूति सुजुकी सुपर कैरी को BS6S-CNG वेरिएन्ट में पेश किया गया

देहरादून,।  मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने आज सुपर कैरी के  BS6 कम्प्लायन्ट एस-सीएनजी वेरिएन्ट के लान्च की घोषणा की है। यह लान्च कंपनी के मिशनग्रीन मिलियन के अनुरूप है जिसकी घोषणा आटो एक्स्पो 2020 में की गई थी। कारोबार के लिए व्यवहारिक ‘तरक्की का दमदार साथी’ कहलाने वाला मारूति सुजुकी सुपर कैरी पहलालाईट कमर्शियल व्हीकल है जिसे BS6 इंजन में अपग्रेड किया गया है।2010 में सीएनजी वाहनों के साथ ग्रीन मोबिलिटी में प्रवेश करने वाली मारूति सुजुकी ने आज ग्रीन व्हीकल्स की बेजोड़ रेंज पेश की है। पहले से एक मिलियन ग्रीन व्हीकल (सीएनजीस्मार्ट हाइब्रिड वाहनों सहित) बेच लेने के बाद मारूति सुजुकी ने ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ के तहत अगले दो सालों में एक और मिलियन ग्रीन व्हीकल्स बेचने का लक्ष्य तय किया है, इसतरह मारूति सुजुकी देश में ग्रीन मोबिलिटी में अग्रणी है।श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘मारूति सुजुकी के 320 से अधिक कमर्शियल चैनल नेटवर्क के माध्यम से56000 से अधिक युनिट्स बेचे जाने के बाद, सुपर कैरी मिनी-ट्रक सेगमेन्ट में बेहतरीन परफोर्मेन्स दे रहा है। खासतौर पर छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेन्ट के उपयोगकर्ताओं के लिएपेश किया गया सुपर कैरी अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ पावर, बेहतर आराम, उत्कृष्ट गुणवत्ता देता है। सुपर कैरी ने कारोबारों का मुनाफ़ा बढ़ाने में मदद की है, इस तथ्य की पुष्टि इस बात सेहोती है कि अपने लान्च के मात्र दो सालों के अंदर यह दूसरा सबसे ज़्यादा बिकने वाला माडल बन गया है। बाई-फ्यूल एस-सीएनजी वेरिएन्ट को छोटे कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बहुतअच्छी प्रतिक्रया मिली है, जो सुपर कैरी की बिक्री में तकरीबन 8 फीसदी योगदान देता है। उन्होंने कहा, ‘‘मिशन ग्रीन मिलियन के साथ, हमने अपने ग्रीन व्हीकल पोर्टफोलियो को और भीसशक्त बना लिया है।’’देश का पहला 4-सिलिंडर से पावर्ड मिनी-ट्रक कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी 48KW@6000rpm की पावर एवं 85NM@3000rpm का टोर्क और स्मूद पिकअप देता है। यह सुरक्षा औरसुविधा के नज़रिए से कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जैसे रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लाकेबल ग्लव बाक्स और बड़ा लोडिंग डेक। सुपर कैरी देश का एकमात्र लाईटकमर्शियल व्हीकल है जो आन-रोड अश्योरेन्स के लिए 5 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल फ्यूल एस-सीएनजी वेरिएन्ट के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *