LOC पर भारतीय जवानों ने फिर दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, पाकिस्तानी चौकी नष्ट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेना ने गुरुवार को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक पाकिस्तानी पोस्ट को नष्ट कर दिया. सूत्रों की मानें तो भारतीय सैनिकों ने इन पाकिस्तानी पोस्टों को इस लिए निशाना बनाया क्योंकि ये चैक पोस्ट जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में सहायक रही है. कुछ दिन पहले ही संजवान इलाके में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें पांच भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में एक सिविलियन की मौत के साथ- साथ कई अन्य लोग भी घायल हो गए थे. तब उस हमले की निंदा करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत इस हमले को भूलेगा नहीं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर घुसपैठ से लेकर गोलीबारी कर रहा है. बुधवार को ही भारतीय सीमा में पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर देखा गया था. पाक सेना का एक हेलीकॉप्टर नियमों को तोड़ते हुए नियंत्रण रेखा के नजदीक आ गया. घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा के 300 मीटर तक करीब आने के बाद वापस लौट गया.