भारत 2018 में चीन को पछाड़ कर फिर बन जाएगा सबसे तेज वृद्धि दर वाली बड़ी अर्थव्यवस्था
नई दिल्ली: भारत 2018 में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर चीन को फिर से पीछे छोड़ देगा. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, जब शेष विश्व कम वृद्धि दर तथा अपर्याप्त ढांचागत बदलाव से गुजर रहा था, भारत दीर्घकालीन वृद्धि के साथ सुधार वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर देखा गया. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत 2018 में चीन को पीछे छोड़ सबसे तेजी से वृद्धि करती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत का शेयर बाजार भी पांचवां सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.’’
रिपोर्ट के अनुसार, जब विकसित अर्थव्यवस्थाएं दो से तीन प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही थी, भारत 7.5 प्रतिशत की दर को पार करने की रहा पर था. अब भारत को अन्य उभरते बाजारों की परिस्थिति के कारण भी फायदा मिल रहा है. चीन की वृद्धि दर में कमी का रुझान है. रिपोर्ट में सावधान किया गया कि यदि मुद्रास्फीति बढ़ी तो बाजार प्रभावित होगा.