भारत वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने दी 18 रन से मात
भारत का वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का सपा टूट गया। न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के 240 रनों के लक्ष्य के आगे विराट ब्रिगेड नाकाम रही और 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।न्यूजीलैंड ने भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 240 रनों के लक्ष्य के आगे विराट ब्रिगेड नाकाम रही और 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैनचेस्टर में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बारिश की वजह से पहले दिन का खेल 46.1 ओवर से आगे नहीं बढ़ सका था और खेल को दूसरे दिन के लिए टालना पड़ा। आज न्यूज़ीलैंड ने पारी की बची हुई 23 गेंदों पर 28 रन बनाए और तीन विकेट भी खो दिए। 240 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने शुरुआत में ही 6 अहम विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने 100 रनों की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराने की पूरी कोशिश की। लेकिन रविंद्र जडेजा 59 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर 48वें ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद अगले ओवर में धोनी ने कुछ शाट्स जरूर लगाए लेकिन 50 रन के निजी स्कोर पर दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। जिसके बाद भारत की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।