भारत, इजरायल ने रक्षा, सुरक्षा सहयोग पर बातचीत की
नई दिल्ली । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगले महीने होने जा रही भारत यात्रा से पहले दोनों देशों ने रक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग की समीक्षा की है। विदेश मंत्रालय की सहमति से मंगलवार को समीक्षा की गई।
विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव विजय गोखले ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इजरायली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक युवल रोटेम ने किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने रक्षा, कृषि, विज्ञान एवं तकनीक, शिक्षा, आंतरिक सुरक्षा में हमारे संबंधों की समीक्षा की है।’ नेतन्याहू जनवरी में चार दिनों की भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरे में वह यहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।