एनटीपीसी निदेशक समेत तीन पर मामला दर्ज
नई दिल्ली । सीबीआइ ने एनटीपीसी के निदेशक (वित्तीय) समेत तीन लोगों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है। एशियन विलेज स्थित उनके आवासीय परिसर में शुक्रवार को एजेंसी ने छापामार कार्यवाही भी की।
सीबीआइ ने एनटीपीसी के निदेशक कुलामनी बिस्वाल, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा प्रा. लि. के निदेशक रोहित बठीना व प्रभात कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि बिस्वाल को अमेरिका की यात्रा पर जाना था। उन्होंने बठीना से मांग की थी कि उन्हें पांच लाख रुपये की रकम अमेरिकी डॉलर्स की शक्ल में दी जाए। प्रभात कुमार के जरिये यह रकम उन तक पहुंचनी थी।
उन्हें एजेंसी ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह रकम बिस्वाल तक पहुंचाने वाले थे। बिस्वाल शुक्रवार को अमेरिका के लिए निकलने वाले थे। बठीना ने हवाला के जरिये पांच लाख रुपये प्रभात कुमार तक पहुंचाए थे। इन्हें अमेरिकी डॉलर्स में तब्दील किया जाना था। बिस्वाल ने यह रकम अमेरिका यात्रा पर खर्च करने के लिए मांगी थी। एजेंसी का कहना है कि मामले में अभी विवेचना व छापामार कार्यवाही चल रही है।
कस्टम अफसर पर केस
सेंट्रल एक्साइज व कस्टम महकमे में मुंबई में तैनात परमानंद सिंघारिया के खिलाफ सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। एजेंसी को उनके राजस्थान, मुंबई के ठिकानों से 24.64 लाख रुपये की ऐसी रकम मिली जो उनकी आय से ज्यादा है। सीबीआइ का कहना है कि राजस्थान के पाली जिले में स्थित उनके पैतृक घर में तलाशी ली गई थी।