-उत्तराखण्ड में भी ग्राम व बूथ स्तर पर झंण्डा फहरा कर गांव-गांव में की जायेंगी बैठक व पद यात्रायेंः करन माहरा
देहरादून, । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक आयोजित ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की अपार सफलता के उपरान्त कांग्रेस पार्टी देशभर में 26 जनवरी 2023 से ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत करेगी। ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की तैयारी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशीगणों, पी.सी.सी. सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला/महानगर अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्षगणों, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों की अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महेन्द्र सिंह पाल, विधायक राजेन्द्र भण्डारी, ममता राकेश, सुमित हृदयेश, वीरेन्द्र जाति आदि वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में भारी जन समर्थन मिला है जिसके चलते यात्रा की अपार सफलता के उपरान्त पार्टी नेतृत्व ने दिनांक 26 जनवरी, 2023 से पूरे देश में यात्रा का विस्तार करते हुए ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत की जा रही है।