तपती गर्मी में शरहद की सुरक्षा में मुस्तैद जवान
राजस्थान/जैसलमेर । भारत-पाकिस्तान के जैसलमेर से लगती पश्चिमी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। रेत आग का दरिया बना हुआ हैं. बॉर्डर पर तापमान लगभग 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया गया हैं। बावजूद इसके इस जलते अंगारे में सरहद पर बी.एस.एफ के जवान व महिला जवान देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। इन्हें न तो कोरोना बीमारी का डर है और न ही गर्मी से इनके हौसलें पस्त हैं। बल्कि तपा देनी वाली गर्मी में मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने बुलंद हौसलों से देश की रक्षा कर रहे है। बता दें कि जैसलमेर शहर में तापमान 47.4 डिग्री पहुंच गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। लू के थपेड़ों से लोग तो बेहाल हैं ही, पशु पक्षियों को भी परेशानी हो रही है। सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर में इक्का-दुक्का वाहन नजर आ रहे हैं। मगर, जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों तापमान 50 डिग्री पर पहुंच गया हैं। भीषण गर्मी के बीच कई सीमा चौकियों पर आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. इस बीच बी.एस.एफ के पुरुष व महिला जवान फौलाद बनकर सरहद पर पहरा दे रहे हैं। तपिश ऐसी कि 10 मिनट भी ठहरन मुश्किल है। लेकिन, हमारे जवान चहलकदमी करते हुए देश की रक्षा में लगे हुए हैं। ऐसा भी नहीं कि उनको गर्मी का एहसास नहीं होता, लेकिन शायद देश के लिए उनके एहसास इसके आगे बौने हो जाते हैं। वो भी सर पर टोपी और चेहरे पर फटका, साथ में पानी की बोतल, आंखों पर गोगल्स लगाए कोशिश करते हैं कि सूरज के कहर से उन्हें कुछ राहत मिले।