प्रभारी सचिव आर. राजेश कुमार चमोली जिले के दो दिवसीय दौरे पर
देहरादून, । प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा सीमांत जनपद चमोली का दो दिवसीय दौरा 12-13 अगस्त को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रभारी सचिव जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्ययोजनाओं तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगे।दो दिवसीय दौरे में प्रभारी सचिव गांवों के प्रधान, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता व आमजन से स्वास्थ्य संबंधित बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया लेकर प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सीमांत जनपदों के प्रत्येक स्वास्थ्य इकाइयों को हर तरीके से मजबूत करना है, ताकि हमारे दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए अपने क्षेत्र से बाहर ना जाना पड़े।