नैनीताल के शेरवुड स्कूल के दो शिक्षकों को कोर्ट ने सुनाई सजा
हल्द्वानी : नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल शेरवुड के दो शिक्षकों को लापरवाही भारी पड़ गई। शैक्षिक भ्रमण के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चों की मौत और सात के घायल होने के मामले में उन्हें दोषी पाया गया है। अदालत ने ट्रैक्टर चालक व दोनों शिक्षकों को एक-एक साल की सजा सुनाई।
अभियोजन के मुताबिक वर्ष 2010 में शेरवुड कॉलेज नैनीताल के बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर रामनगर के सीतावनी गया था। उनके साथ स्कूल के शिक्षक आशीष द्विवेदी एवं रोहित जलाल को भेजा गया। सीतावनी से भीतर जंगल में घुमाने के लिए बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली में बिठाया गया।
ग्राम क्यारी रामनगर निवासी आनंद सती ट्रैक्टर चला रहा था। ट्राली में 42 बच्चे सवार थे। जंगल के बीच ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कानपुर (उप्र) निवासी छात्र इब्राहीम अंसारी (14) तथा नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी अनमोल भट्ट (14) की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि सात अन्य बच्चों को गंभीर चोटें आ गई थीं।
इस मामले में कालाढूंगी थाने में ट्रैक्टर चालक आनंद के साथ ही शिक्षक आशीष व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रथम अपर सिविल जज (जूडि) मंजू देवी की अदालत में मामले की सुनवाई चली। अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें सजा सुनाई।