सुलभ,सुरक्षित और समावेशी शहरों के निर्माण में सहयोग के लिए आईआईटीरुड़की ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के साथ एमओयू साइन किया
रुड़की, 05 सितंबर 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इस MoU के अंतर्गत आईआईटी रुड़की बिल्डिंग ऐक्सेसबल सेफ इंक्लूसिव इंडियन सिटीज (BASIIC)) प्रोग्राम के तहत सार्वभौमिक डिजाइन सिद्धांतों व समावेशी विकास के क्षेत्र में अपना सहयोग देगा। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी व एनआईयूए के निदेशक श्री हितेश वैद्य के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने कहा, “हम सुरक्षित और समावेशी स्मार्ट सिटीज के निर्माण में सरकार के प्रयासों को बढ़ाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स जैसे सर्वोच्च संस्थान के साथ साझेदारी करके गर्वन्वित हैं।वहीं, एनआईयूए के निदेशक श्री हितेश वैद्य ने कहा कि “यह एनआईयूए और आईआईटी रुड़की दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इस साझेदारी के पीछे की प्रेरणाओं को लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं। आईआईटी रुड़की एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है। इसकी वास्तुकला और योजना विभाग अपने अत्याधुनिक अनुसंधान और विशेषज्ञता के लिए विश्व स्तर पर प्रशंसित यह MoU आईआईटीआर के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी, उप-निदेशक प्रो. एम. परिडा, एसआरआईसी के डीन प्रो. मनीष श्रीखंडे, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग विभाग के प्रमुख प्रो. पीएस चानी, प्रो. गौरव रहेजा व अन्य फ़ैकल्टी मेंबर्स और आईआईटी रुड़की के छात्रों की उपस्थिति में 04 सितंबर 2020 को साइन किया गया। एनआईयूए की तरफ से एनआईयूए के निदेशक श्री हितेश वैद्य, कार्यक्रम प्रमुख और समन्वयक श्री एएन नंद किशोर व अन्य सहयोगियों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर सीनियर सोशल डेवलपमेंट एडवाइजर सुश्री ममता कोहली, अर्बन एडवाइजर श्री हरप्रीत अरोड़ा व यूके सरकार के बीएएसआईआईसी (BASIIC) प्रोग्राम के अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।