कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान युवाओं के कौशल विकास के लिए आईआईटी रुड़की ने क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम (CloudxLab.com) पर शुरू किया डीप लर्निंग कोर्स

वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल की आवश्यकता को देखते हुए किया गया है यह प्रयोग

रुड़की, । कोविड-19 से बचाव हेतु लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान युवाओं के कौशल विकास और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईटी रुड़की ने Cloudxlab.com (क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम) पर डीप लर्निंग का एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया है।यह प्रयोग वर्तमान आर्थिक संकट के मद्देनजर किया गया है जो वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल के महत्व को रेखांकित करता है। इसकी शुरुआत आईआईटी रुड़की और अमेरिका स्थित एड-टेक कंपनी क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर करने के बाद हुई है, जिसके बाद इंस्ट्रक्टर-लेड (instructor-led) और सेल्फ-पेस्ड (self-paced)  एग्जीक्यूटिव ऑनलाइन कोर्स की सीरीज चलाई जा रही है ।

आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रो. अजित के. चतुर्वेदी ने कहा कि “कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। यह युवाओं के साथसाथ अन्य लोगों के लिए भी सबसे अच्छा समय है जो अतिरिक्त स्किल हासिल करना चाहते हैं। यह पहल उन यूजर्स के लिए आकर्षक होगी जो तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का लक्ष्य रखते हैं। CloudxLab.com के साथ साझेदारी उद्योग की जरूरतों के अनुरूप नवीनतम जानकारियों की पेशकश करने के लिए हमारी पहुंच को बढ़ाएगी।

इस कोर्स को पूर्व से मौजूद कोर्स जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस आदि कोर्सों के साथ जोड़ा गया है। इसे आईआईटी रुड़की के प्राध्यापक और अन्य विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाएगा। लाइव वीडियो के माध्यम से कक्षाओं को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। कोर्स पूरा होने पर यूजर्स को आईआईटी रुड़की से एक प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा।

 आईआईटी रुड़की के डीन (रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी) मनीष श्रीकांडे ने कहा कि टेक्नोलॉजी आज भी तेजी से आगे बढ़ रही है और यह प्रोफेशनल्स के लिए अपने ज्ञान का विस्तार करने और नई तकनीकों को सीखने का सबसे अच्छा समय है।

यह पहल छात्रों के साथ-साथ उन प्रोफेशनल्स के लिए लाभदायक होगा जो इस लॉकडाउन अवधि का उपयोग स्वयं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में करना चाहते हैं।

क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम के बारे में

https://cloudxlab.com/course/certificate-course-aritifical-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/

क्लाउडएक्सलैब एक एड-टेक वेंचर है जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है। यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जो डीप टेक में इंजीनियरों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगारपरक और भविष्य के लिए तैयार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *