कोरोना के जंग में IIP भी आया आगे, उत्तराखंड पुलिस को दिए 400 लीटर सेनेटाइजर
देहरादून। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम(आईआईपी) ने उत्तराखंड पुलिस को विशेष रूप से तैयार 400 लीटर हैंड सेनेटाइजर की खेप निशुल्क प्रदान की है। आईआईपी इससे पहले एसडीआरएफ, दून अस्पताल, एलआईयू आदि को भी छह सौ लीटर निशुल्क सेनेटाइजर दे चुका है।आईआईपी में विशेष रूप से तैयार उच्च गुणवत्ता व 75 प्रतिशत अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के सुपुर्द किया गया। ये सेनेटाइजर राज्य में तैनात 11 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा। पहली खेप के रूप में करीब 3200 बोतलें दी गई हैं। पुलिस जवानों की सहुलियत के लिए छोटी छोटी बोतलों को मौके पर ही भरकर लेबलिंग की जा रही है। आईआईपी के निदेशक डा.अंजन रे के निर्देश पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.उमेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने सेनेटाइजर की खेप को तैयार कर खुद ही पैकिंग का जिम्मा संभाला हुआ है।