ATM का इस्तेमाल करते हैं तो याद रखें ये बातें, वरना हो सकती है धोखाधड़ी
ATM का इस्तेमाल करना आज हमारी जरूरत बन चुका है। हम अपना बैंक अपने हाथ में रखकर चलते हैं। कहीं कैश की जरूरत पड़ जाए तो हमें परेशान नहीं होना पड़ता हम कार्ड से पेमेंट कर देते हैं या ATM से निकाल कर दे सकते हैं। ऐसे में आज हम अपने ATM के बगैर सुविधापूर्ण जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि ये बेहद जरूरी है। लेकिन ATM जितना हमारे लिए सुविधापूर्ण है उतना ही रिस्की भी क्योंकि ATM कार्ड के प्रति ज़रा सी भी लापरवाही आपके लिए हानिकारक होगी। अगर अपको ATM से जुड़ी जानकारी नहीं है तो आपको कोई भी पैसों का चूना लगा सकता है। क्योंकि हर चीज़ के कुछ नेगेटिव पॉइंट भी होते हैं। आज कल ATM फ्रॉड या फिर आसान शब्दों में कहें तो ATM धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे पुलिस साइबर क्राइम भी कहती है। आये दिन पुलिस के पास ATM धोखाधड़ी से जुड़े मामले आते हैं। जरा-सी चूक से लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है। इस फ्रॉड से अपको बचाया जा सके इसके लिए बैंक भी पूरी कोशिश करते हैं, मोबाइल संदेश के माध्यम से वो इस तरह की धोखाधड़ी से अगाह भी करते हैं। इस लेख में आज हम भी आपको बताएंगे कि आप जब भी ATM का इस्तेमाल करें तो ये जरूरी बातें याद रखें ताकि आप धोखाधड़ी का शिकार न हों- कई बार ऐसा होता है कि आपके पास फेक कॉल आता है और वो अपको डराता है कि आपका ATM कार्ड ब्लॉक किया जा रहा है। आप अपना कार्ड नंबर बताओ, अगर आप उसे अपना कार्ड नंबर बताते हैं और अपना ओटीपी नंबर शेयर करते हैं तो वो अपका पैसा उड़ा ले जाते हैं। ये फ्रॉड आज कल ज्यादा बढ़ गया है। पुलिस इस पर काम भी कर रही है लेकिन आपको भी सतर्क रहना होगा क्योंकि कभी कोई बैंक कभी कॉल नहीं करता, आपको अपना पैसा कुछ संभालना होगा। कई बार ऐसा भी होता है कि घर बैठे बिठाए आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है या आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। इन घटनाओं को धोखाधड़ी का नाम दे दिया जाता है।